Skip to main content

व्हाट्सएप को कैसे हैक किया जा सकता है?

आप व्हाट्सप्प के बारे में तो जानते ही होंगे। आप के फोन में व्हाट्सप्प भी जरूर होगा। पर क्या आप ये जानते हैं की इसे भी हैक किया जा सकता है।

हैकिंग (hacking) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे आप विभिन्न प्रकारों से किसी अन्य व्यक्ति की जानकारी आदि चुरा सकते हैं। हैकिंग आजकल हर क्षेत्र में पहुँच चुकी है। आपके मोबाइल से लेकर आपका व्हाट्सएप्प नंबर सब इसके शिकार हो सकते हैं।

इसका मतलब आपकी सारी गोपनीय बातचीत आपके कॉन्टेक्ट्स और आपका सारा डाटा हैक हो सकता है। हम आपको ये बताने की कोशिश करेंगे की व्हाट्सप्प को कैसे हैक किया जा सकता है साथ ही आपको इससे बचने के उपाय भी बताएँगे।

व्हाट्सप्प है क्या? (what is whatsapp in hindi)

व्हाट्सप्प एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफार्म है, जिसे दस करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। इसकी लोकप्रियता इतनी है की आप को हर फ़ोन में व्हाट्सप्प तो मिल ही जायेगा। इसकी लोकप्रियता का कारण है इसका फ्री और सरल होना। इसके इस्तेमाल के लिए आपको कोई चार्ज नहीं  देना होता।

व्हाट्सप्प लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। ये आपको फ्री ऑडियो और वीडियो कालिंग  के साथ आपको तस्वीर, वीडियो या कोई भी अन्य फाइल भेजने की भी सुविधा देता है। इसका इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और फॅमिली मेंबर्स से बात चीत के लिए करते हैं।

व्हाट्सप्प हैक कैसे करें? (how to hack whatsapp in hindi)

क्या आप भी किसी का व्हाट्सप्प अकाउंट हैक करना चाहते हैं ? अगर हाँ तो आप सही जगह पर हैं। हम आपको कुछ तरीके बताएँगे जिससे आप अपने दोस्तों के व्हाट्सप्प हैक कर उनको चौंका सकते है।

1. मैक स्पूफ़िंग से व्हाट्सएप्प हैक (hack whatsapp from mac-spoofing in hindi)

मैक एड्रेस एक शार्ट फॉर्म है जिसका फुल फॉर्म है मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस। दरअसल यह 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है। इस मैक एड्रेस से आप आसानी से अपने दोस्त के स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं।

आपने दोस्त के व्हाट्सप्प अकाउंट को हैक करने के लिए आप को उसके डिवाइस का मैक एड्रेस मालूम होना जरुरी है।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आपने दोस्त का व्हाट्सप्प हैक कर सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन से व्हाट्सप्प को अनइंस्टाल या रिमूव कर दीजिये।


  • घबराइए नहीं आपका अकाउंट रिस्टोर किया जा सकता है।
  • ये जरूर ध्यान रखें की व्हाट्सप्प अच्छी तरह अनइंस्टाल हो गया है।

स्टैप 2 – अब किसी तरह अपने दोस्त का फ़ोन लीजिये जिसे आप हैक करना चाहते हैं।

  • ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
  • आप फ़ोन के साथ ज्यादा समय न ले।
  • काम होते ही जल्दी से फ़ोन को उसी जगह रख दे जहाँ से उठाया हो।

स्टेप 3 – मैक एड्रेस को ढूंढे।


  • आप को पहले ये देखना होगा आप के दोस्त के फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए तरीके से मैक एड्रेस ढूंढ सकते हैं।

  • Android : Settings >> About Phone >> Status >> Wi- Fi MAC address
    iPhone : Settings >> General >> About >> Wi-Fi Address.
    Windows Phone : Settings >> About >> More info >> MAC Address.
    BlackBerry: Options >> Device >> Device and Status Info >> WLAN MAC

स्टेप 4 – अपने फोन का मैक एड्रेस ढूंढे।

  • अपने फ़ोन के मकड़ड्रेस्स को ढूंढ कर  लिख ले और संभाल कर रख ले।
  • आपको इसकी जरुरत पड़ेगी हैकिंग प्रोसेस के ख़त्म हो जाने के बाद।

स्टेप 5– अब अपने मैक अड्रेस को अपने दोस्त के मैक एड्रेस से बदल लें

  • इसके लिए स्पूफ एप्प आते है। आप उनका प्रयोग कर सकते है।
  • एंड्राइड में बिजी बॉक्स और टर्मिनल एमुलेटर अप्प से ये आप कर सकते हैं।
  • आई फ़ोन या अन्य के लिए मैक डैडी और वाईफाई स्पूफ का उपयोग कर सकते हैं।

स्टेप 6– अब फिर से व्हाट्सप्प को इनस्टॉल करें।


  • मैक एड्रेस बदलने के बाद आप फिर से व्हाट्सप्प को इस्टॉल करें।
  • मैक एड्रेस बदल जाने के कारण ये आप के दोस्त के व्हाट्सप्प जैसा हो जायेगा।
  • अपने दोस्त का व्हाट्सप्प नंबर शुरुआत में मांगे जाने पर डालें।
  • ये आपको आपके दोस्त के अकाउंट से मैसेज भेजने और पाने में मदद करेगा।

स्टेप 7– चुपके से अपने दोस्त के फ़ोन से कन्फर्मेशन कोड लें।


  • आखरी बार अपने दोस्त के फ़ोन से ये कोड ले लें।
  • इसे अपने फ़ोन के व्हाट्सप्प में डाल दे।
  • आप ने अपने दोस्त का अकाउंट हैक कर लिया है।
  • अपने दोस्त के फ़ोन से कन्फर्मेशन मैसेज को डिलीट कर दें। इससे उसको हैकिंग के बारे में पता चल सकता है ।

स्टेप 8– अब आप अपने फ़ोन का मैक एड्रेस फिर से पहले जैसा कर ले।

  • आप पिछली बार की तरह अपने मैक एड्रेस को बदल ले।
  • इससे आप को भविष्य में कनेक्टिविटी को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।

यह उपाय व्हाट्सएप्प हैक करने के लिए काफी आसान है, लेकिन इसमें आपको अपने दोस्त का फोन लेना होगा।

2. स्पाई सॉफ्टवर्स से करें व्हाट्सप्प हैक (hack whatsapp from software in hindi)

व्हाट्सप्प को हैक करने का सबसे आसान तरीका स्पाई सॉफ्टवेयर हैं। आज कल कई सारी कंपनियां स्पाई सॉफ्टवेयर मार्किट में लांच कर रही  हैं। आपको इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए सावधान रहने की भी जरुरत है।

कई सारे सॉफ्टवेयर आपकी निजी जानकारी ले लेते हैं और फेक भी होते हैं। ऐसे में आप सबसे विश्वसनीय स्पाई सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग करें। ऐसे ही एक विश्वसनीय स्पाई सॉफ्टवेयर का नाम है MY SPY. आप इसको अपने दोस्त के फ़ोन में इंस्टाल कर उसका फ़ोन कुछ ही मिनट में हैक कर सकते हैं। पर ध्यान रहे आप को कुछ मिनट लगेंगे ऐसे में आपका दोस्त आप को न देख पाए।

स्टेप 1– सबसे पेहले आपको अपने दोस्त के फ़ोन से परमिशन देनी होगी।

  • आप अबाउट फ़ोन में जाकर मॉनीटर करने का एक्सेस देना होगा।

स्टेप 2– अब आप किसी भी स्पाई सोफ्ट्वर को स्टोर से डाउनलोड कर ले।


  • एप्प का चुनाव ढंग से करें।
  • ध्यान रहे सोफ्ट्वर आपको आपके दोस्त के फ़ोन में ही करना है।
  • एप्प के बारे में साड़ी जानकारी ले कर ही डाउनलोड करें।
  • ये भी देखें की ये यूजर को स्पाई के बारे मे पता तो नहीं लगने देगी।

स्टेप 3– अब आप एप्प  को अच्छे से सेट कर ले।

  • आप की सारी सेटिंग को ध्यान से भर कर आप इसे सेव कर दे।
  • अब आप ट्रैकिंग को शुरू कर दे।
  • ये आपको अब हर बातचीत की ख़बर देता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Termux Socal-Box command

termux 1st lstep Apt update 2nd step Pkg install git 3rd step git clone https://github.com/samsesh/SocialBox-Termux.git 4th step cd SocialBox-Termux 5th step chmod +x SocialBox.sh 6th step chmod +x install-sb.sh 7th step ./install-sb.sh 8th step ./SocialBox.sh

HOW to install darkfly

Sharma hacking What is DarkFly-Tool? DarkFly is an index of tool that will allow you to install any tool in single Click. This Tool will give you a list of the types of tools and after selecting any type, you will see all the available tools to perform that type of attack. for example: if you want to perform SMS Flooding attack, you can select the Spam category and you will get a list of all tools that will help you to perform SMS Flooding attacks . The advantage of installing this tool is that you don't have to search for a tool manually every time you wanna perform a different type of attack you can just use darkfly tool to suggest you the tools that are suitable for you. Now when you have found your tool you just have to select the tool by typing its Tool number and the Tool will be automatically installed in your Termux and you will instantly able to use it. NOTE: This post is only for educational purposes. I an...

TBomb in termux

FOR MOBILES ⚠️WARNING ! DON'T USE IT FOR ANY ILLEGAL PURPOSE WE SHARE THIS ONLY FOR EDUCATION PURPOSE 🌟 How to message bombing anonymously with the help of termux 🌟  🔺 Step 1 :- type ; apt update && apt upgrade  🔺 Step 2 :- type ; termux setup storage  ( give permission allow ) 🔺 Step 3 :- type ; pkg install git    🔺 Step 4 :- type ; pkg install python  🔺 Step 5 :- type ; pkg install python2  🔺 Step 6 :- type ; git clone https://github.com/TheSpeedX/TBomb 🔺 Step 7 :- type ; ls 🔺 Step 8 :-  type ; cd TBomb 🔺 Step 9 :- type ; ls 🔺 Step 10 :- type ; chmod +x TBomb.sh 🔺 Step 11 :- type ; ls 🔺 Step 12 :- type ; bash TBomb.sh  🔓 Boom one page unlock then press "Enter" the choose 1 for message bombing , choose 2 for call bombing now press code number of your country like India +91  Press enter  Then type target's number without +91 like 8**1*****910 Then press number of bombing message or calls then press...